मदद के लिए आगे आया संघ, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजनों में भोजन वितरित किया। इस दौरान अपील किया कि उन्हें किसी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो वह बिना किसी झिझक उनसे कहें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:27 PM (IST)
मदद के लिए आगे आया संघ, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मदद के लिए आगे आया संघ, जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजनों में भोजन वितरित किया। इस दौरान अपील किया कि उन्हें किसी तरह की मदद की आवश्यकता हो तो वह बिना किसी झिझक उनसे कहें। संघ कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, कोविड वार्ड एल-2 व गैर सरकारी कोविड साईं हॉस्पिटल आदि में भोजन पैकेट वितरित किया। विभाग प्रचारक नितिन ने बताया कि सोनभद्र काफी दूरूह जिला है, जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए आरएसएस ने विभाग व जिला स्तर पर पूर्व के हेल्पलाइन नंबर के अतिरिक्त शक्तिनगर व चोपन परिक्षेत्र के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी है। जिसमें कोरोना प्रबंधन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9415873635, 9129258302 जारी किया है। चिकित्सा सहायता के लिए 9125565969 व 7398009169 जारी किया है। शक्तिनगर क्षेत्र के लिए 8127410055, अनपरा के लिए 8318405311, ओबरा के लिए 9721232656, चोपन के लिए 9455802910 तथा दुद्धी के लिए 9452175668 व 8127738061 है। जिस पर जरूरतमंद लोग फोन करके यथा संभव लाभ उठा सकते है। इस मौके पर नीरज सिंह, हर्ष अग्रवाल, पंकज पांडेय, नीरज सिंह, महेश त्रिपाठी, कीर्तन आदि रहे।

chat bot
आपका साथी