अघोषित बिजली कटौती, परेशान हुए लोग

सोनभद्र इन दिनों गर्मी तेज है। दिन में उमस भी काफी ज्यादा रहता है। ऐसे में पसीने से लोग तर-बतर होते हैं। समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच विद्युत विभाग के मनमाने रवैये के कारण आम आदमी परेशान है। आलम यह है कि शहरी क्षेत्रों में भी कई बार कटौती की जाती है। कई इलाके में लो-वोल्टेज की भी समस्या है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:01 AM (IST)
अघोषित बिजली कटौती, परेशान हुए लोग
अघोषित बिजली कटौती, परेशान हुए लोग

जासं, सोनभद्र : इन दिनों गर्मी तेज है। दिन में उमस भी काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में पसीने से लोग तर-बतर होते हैं। इन सबके बीच विद्युत विभाग के मनमाने रवैये के कारण आम आदमी परेशान है। हाल यह है कि शहरी क्षेत्रों में भी कई बार कटौती की जाती है। कई इलाके में लो-वोल्टेज की भी समस्या है।

राब‌र्ट्सगंज शहर में दिन के समय कई बार कटौती होती है जबकि यहां 24 घंटे आपूर्ति का शेड्यूल है। इसी तरह चतरा ब्लाक के पन्नूगंज विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाली बिजली भी प्रभावित होती है। इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज के कारण कई बार पेयजल की भी समस्या होती है। सथवल गांव के अजीत कुमार, बगही के अरुण कुमार दुबे, खुज्झा के गोलू ने कहा कि रात के समय तो इतना कम वोल्टेज होता है कि पंखा भी ठीक से नहीं चलता। दिन में भी कटौती होती है।

chat bot
आपका साथी