अनियंत्रित ट्रेलर ने तीन दुकानों को किया जमींदोज

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के लैंको परियोजना के समीप औड़ी-रेणुक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 05:49 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रेलर ने तीन दुकानों को किया जमींदोज
अनियंत्रित ट्रेलर ने तीन दुकानों को किया जमींदोज

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : स्थानीय थाना क्षेत्र के लैंको परियोजना के समीप औड़ी-रेणुकूट मुख्य मार्ग पर दीपावली की रात एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क के किनारे झोपड़ी में संचालित तीन दुकानों को जमींदोज कर दिया। संयोग अच्छा था दीपावली का पर्व होने से दुकानें बंद थी और मौके पर कोई मौजूद नहीं था। इससे कोई अनहोनी नहीं हुई।

दीपावली की रात रेणुकूट की ओर से खाली आ रहा एक ट्रेलर शक्तिनगर की ओर जा रहा था। पीड़ित दुकानदार रीवा देवी, रीता देवी व मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि लैंको गेट के समीप उनका होटल व पान की दुकान है। रात नौ बजे सभी लोग दुकान के बाहर थे। इसी बीच रेणुकूट की ओर से तीव्र गति से आ रही एक खाली ट्रेलर स्पीड ब्रेकर पर उछल कर पुलिया से टकराते हुए सीधे दुकान में घुस गई। घटना से दुकान में रखा फ्रीज, टीवी, कोलड्रिक की बोतलें, ठेला व अन्य सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर अनियंत्रित होने से सड़क के किनारे की तीन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। घटना देख आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घटना में डिबुलगंज निवासी रामजन्म बसहोर (28) घायल हो गया। उसे संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर माहौल को शांत कराया। चालक व वाहन को कब्जे में लिया। परिवहन विभाग की अनदेखी से अनपरा-शक्तिनगर के बीच तमाम जर्जर वाहनों को संचालित किया जा रहा है। जर्जर वाहनों पर कई अप्रशिक्षित चालकों से वाहन को चलाया जा रहा हैं। जिससे आएदिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी