डीजल चोरी करते पकड़े गए दो शातिर, भेजा जेल

पुलिस ने शनिवार को ऊर्जांचल में सक्रिय एक डीजल चोर गिरोह के शातिर को गिरफ्तार किया। रेणुसागर चौकी प्रभारी वंशनारायण राय रात में गश्त पर थे। इसी दौरान ककरी वारफाल के समीप डीजल चोरी कर रहे पूर्वी परासी निवासी रविद्र कुमार भारती ऊर्फ चिंटू और पश्चिमी परासी निवासी नागेंद्र गुप्ता को पकड़ लिया। हालांकि एक फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 06:00 PM (IST)
डीजल चोरी करते पकड़े गए दो शातिर, भेजा जेल
डीजल चोरी करते पकड़े गए दो शातिर, भेजा जेल

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : पुलिस ने शनिवार को ऊर्जांचल में सक्रिय एक डीजल चोर गिरोह के शातिर को गिरफ्तार किया।

रेणुसागर चौकी प्रभारी वंशनारायण राय रात में गश्त पर थे। इसी दौरान ककरी वारफाल के समीप डीजल चोरी कर रहे पूर्वी परासी निवासी रविद्र कुमार भारती ऊर्फ चिंटू और पश्चिमी परासी निवासी नागेंद्र गुप्ता को पकड़ लिया। हालांकि एक फरार हो गया। इनके पास से चाकू, दो जरकीन में भरे 35 लीटर डीजल व चोरी में उपयोग किए जा रहे एक बोलेरो को बरामद किया।

एसओ अनपरा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि चिंटू डीजल चोरों का सरगना है। वह काफी दिनों से ककरी, बीना, कृष्णशिला, खड़िया कोल परियोजना से आए दिन चोरी करता था। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी