सोनभद्र में कोरोना से दो की मौत

जिले में कोरोना संक्रमित हुए दो लोगों की 24 घंटे में उपचार के दौरान मौत हो गई। चोपन थाना क्षेत्र के शिल्पी गांव की 56 वर्षीय महिला व राब‌र्ट्सगंज के न्यू कालोनी निवासी व्यक्ति की मौत हुई है। महिला की कोविड जांच नौ अप्रैल को कराई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:33 PM (IST)
सोनभद्र में कोरोना से दो की मौत
सोनभद्र में कोरोना से दो की मौत

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमित हुए दो लोगों की 24 घंटे में उपचार के दौरान मौत हो गई। चोपन थाना क्षेत्र के शिल्पी गांव की 56 वर्षीय महिला व राब‌र्ट्सगंज के न्यू कालोनी निवासी व्यक्ति की मौत हुई है। महिला की कोविड जांच नौ अप्रैल को कराई गई थी। रिपोर्ट पाजीटिव आने पर जिला अस्पताल परिसर में स्थित कोविड एलटू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर उपचार के लिए मीरजापुर कोविड एलटू अस्पताल रेफर किया गया था। इसकी न्यू कालोनी निवासी व्यक्ति का छह अप्रैल को सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आठ अप्रैल को पाजीटिव आई थी। इसी दिन जिले के कोविड-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 82 हो गई है। अब तक 69364 लोगों को हो चुका है टीकाकरण

जिले में शुरू से अब तक 69364 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामकुंअर ने दी है। उन्होंने बताया कि टीका उत्सव के दौरान अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ ही अपील की जा रही है। वैक्सीन की 16 हजार डोज पहुंची

जिले में शनिवार की रात 11 बजे कोरोना वैक्सीन की 16 हजार डोज पहुंच गई। गर्भवती व बच्चों को टीकाकरण के चलते शनिवार को जिले में महज नौ केंद्रों पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई। रविवार को सभी 39 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामकुंअर ने बताया कि 16 हजार वैक्सीन की डोज पांच दिनों तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी