कोरोना से दो की मौत, 16 मिले पाजिटिव

जिले में कोरोना क‌र्फ्यू खत्म होने के दूसरे दिन ही संक्रमितों व मौतों का आंकड़ा चौकाने वाला रहा। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस अवधि में 63 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस तरह अब तक 16332 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 06:32 PM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 16 मिले पाजिटिव
कोरोना से दो की मौत, 16 मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में कोरोना क‌र्फ्यू खत्म होने के दूसरे दिन ही संक्रमितों व मौतों का आंकड़ा चौकाने वाला रहा। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस अवधि में 63 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस तरह अब तक 16332 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

जिले में 16 लोगों के संक्रमित मिलने के बाद उनकी कुल संख्या 16891 हो गई है। म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में सबसे अधिक 10 व राब‌र्ट्सगंज एवं बभनी ब्लाक क्षेत्र में तीन-तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 24 घंटे में दो लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 254 हो गया है। बुधवार की शाम जनपद में एक्टिव केस की संख्या 305 रही। तीन सौ बेड के कोविड एल-टू चिकित्सालय में 21, 70 बेड के हिडाल्को चिकित्सालय रेणुकूट में छह, आठ बेड के रेणुसागर चिकित्सालय रेणुसागर में एक रोगी भर्ती है, जिनका उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नेम सिंह ने बताया कि जनपद के 15 रोगी अन्य जनपद में भर्ती है। इसके अलावा 33 लोग अन्य जनपद में होम आइसोलेसन हैं। जिले में 184 लोग होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 45 मरीज ऐसे हैं जिन्हे चिकित्सालय में भर्ती या फिर आइसोलेशन किया जाना है।

chat bot
आपका साथी