दो बीडीओ को नोटिस समेत 29 पर कार्रवाई

मनरेगा प्रियासाफ्ट प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए सभी खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के साथ ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में आवास व शौचालय निर्माण में सुस्त चाल पर सीडीओ ने कुल 29 कर्मचारियों जिसमें सचिव एडीओ व बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। सीडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:34 PM (IST)
दो बीडीओ को नोटिस समेत 29 पर कार्रवाई
दो बीडीओ को नोटिस समेत 29 पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : मनरेगा, प्रियासाफ्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने गत दिवस की। इसमें आवास व शौचालय निर्माण में सुस्त चाल पर सचिव, एडीओ व बीडीओ सहित कुल 29 लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। सीडीओ के इस रुख से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

सीडीओ ने चोपन ब्लाक के ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप द्वारा निर्धारित आवास निर्माण पूर्ण न कराने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसके साथ ही चोपन के बीडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी रामवृक्ष के खिलाफ विभागीय जांच का निर्देश दिया। सदर ब्लाक में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश गिरी को आवास पूर्ण न कराने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया। इसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम प्रसाद द्वारा आवास पूर्ण न कराने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। श्री द्विवेदी ने खंड विकास अधिकारी राब‌र्ट्सगंज द्वारा आवास निर्माण की सुस्त चाल के बाद भी सचिवों पर कार्रवाई न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश डीडीओ को दिया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सभी खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत के साथ ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। इनका कटा वेतन

ग्राम विकास अधिकारी अरुण उपाध्याय, अमरेंद्र प्रियदर्शी व शुभम सिंह का एक दिन का वेतन काटा गया। ग्राम पंचायत अधिकारी कुमारी प्रियंका का भी एक दिन का वेतन काटा गया। इसके अलावा समीक्षा बैठक में सीडीओ ने शौचालय निर्माण में रूचि न लेने पर आठ सचिवों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।

chat bot
आपका साथी