वन औषधि लेकर जा रहे दो लोग गिरफ्तार

पिपरी वन रेंज क्षेत्र के पाटी गांव से शनिवार को वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से वन औषधि लेकर जा रहे एक वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पिपरी रेंजर वीके पांडेय ने बताया कि पाटी गांव से रेणुकूट निवासी संतोष गुप्ता व बेलवादह निवासी शिवमोहन टाटा 407 से नागरमोथा वन औषधि लेकर जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 09:56 PM (IST)
वन औषधि लेकर जा रहे दो लोग गिरफ्तार
वन औषधि लेकर जा रहे दो लोग गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रेणुकूट : पिपरी वन रेंज क्षेत्र के पाटी गांव से शनिवार को वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से वन औषधि लेकर जा रहे एक वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पिपरी रेंजर वीके पांडेय ने बताया कि पाटी गांव से रेणुकूट निवासी संतोष गुप्ता व बेलवादह निवासी शिवमोहन टाटा 407 से नागरमोथा वन औषधि लेकर जा रहे थे। जब वाहन रोककर आवश्यक कागजात की मांग की गई तो वह दिखा नहीं सके। आरोपितों को वन अधिनियम के तहत तहत गिरफ्तार कर किया गया। इसमें डिप्टी रेंजर अमित श्रीवास्तव, वन रक्षक फूलचंद यादव, अरविद तिवारी आदि थे।

जांच के दौरान 170 वाहनों का काटा चालान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : यातायात माह के तहत शनिवार को जिले में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 170 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेल्मेट लगाने के लिए कहा गया। राब‌र्ट्सगंज स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर एआरटीओ पीएस राय व यातायात प्रभारी वागीश विक्रम ने संयुक्त रूप से जांच किया। इस दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए चल रहे चार पहिया वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए इसमें सुधार को कहा। पीएस राय ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में शनिवार को लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा, चुर्क मोड़, स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला, चंडी होटल, महिला थाना तिराहा सहित कई स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पंपलेट व बुकेट दिया गया। इस मौके पर पीटीओ विकास अस्थाना, आशुतोष सिंह, मनोज सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी