छिनैती की घटना के दो आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने ज्वालामुखी कालोनी से हुई छिनौती की घटना मे शामिल दो किशोरो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपितो के पास से छिनौती का मोवाइल भी वरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 04:40 PM (IST)
छिनैती की घटना के दो आरोपित गिरफ्तार
छिनैती की घटना के दो आरोपित गिरफ्तार

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : स्थानीय पुलिस ने ज्वालामुखी कालोनी से हुई छिनौती की घटना में शामिल दो किशोरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोपितों के पास से छिनौती का मोबाइल भी बरामद हुआ। गत दो दिसंबर की शाम ज्वालामुखी कालोनी निवासी प्रीति कुमारी अपने आवास ज्वालामुखी कालोनी जा रही थीं। थाना प्रभारी आवास के समीप दो बाइक सवारों ने युवती के गले से चेन, मोबाइल व दो हजार रुपये की छिनैती कर लिया। पुलिस युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी अंजनी राय को सूचना मिली की छिनौती में शामिल किशोर बस स्टैंड के पास खड़े हैं। थाना प्रभारी ने एसआई जितेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम को भेजकर दोनों किशोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए 15 वर्षीय एक किशोर निवासी परसवार चौबे तारापुर एवं दूसरा उतनी ही उम्र का एक और किशोर है। छिनैती का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया। दोनों आरोपितों को पुलिस ने चालान कर दिया।

chat bot
आपका साथी