ओवरलोडिग के खिलाफ ट्रक मालिकों ने डीएम को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता सोनभद्र ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:06 PM (IST)
ओवरलोडिग के खिलाफ ट्रक मालिकों ने डीएम को दिया ज्ञापन
ओवरलोडिग के खिलाफ ट्रक मालिकों ने डीएम को दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर औद्योगिक संस्थानों से निकलने वाले भारी वाहनों के अंडरलोड संचालन की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि प्रमुख औद्योगिक संस्थानों व बिजली उत्पादन करने वाले सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट औद्योगिक संस्थानों की जिले में भरमार है। इन संस्थानों से उत्सर्जित होने वाले फ्लाई ऐश का ओवरलोड परिवहन कराया जा रहा है। इसके कारण आए दिन सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। कहीं-कहीं तो इन वाहनों की वजह से सड़कें ही गायब हो गई हैं।

सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण हादसे भी हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। हालत यह हो गई है कि ओवरलोड वाहनों को पार कराने के लिए हर दिन नया-नया जुगाड़ किया जा रहा है। कभी ऑटो तो कभी कार का नंबर प्लेट लगाकर ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। ओवरलोड के कारण अंडर लोड वाहनों का संचालन करने वाले ट्रक आपरेटर परेशान हैं। नंबर प्लेट बदल कर ओवरलोड वाहनों का संचालन होने से बेकसूर वाहन स्वामी हजारों रुपये चालान भरने को मजबूर हैं। ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने औद्योगिक संस्थानों से फ्लाईऐश लेकर निकलने वालों वाहनों पर ओवरलोड माल न लादने की मांग जिलाधिकारी से की है। इस मौके पर अजय कुमार राय, राजेश सिंह, मनोज पांडेय, अशोक सिंह, तुफैल खान, अन्नू अग्रवाल, नरसिंह त्रिपाठी, राहुल सिंह, रानू सिंह, राजेश तिवारी व शिवम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी