ट्रक मालिकों ने एआरटीओ कार्यालय का किया घेराव

सोनभद्र टोल प्लाजा से ओवरलोड वाहनों की सूची लेकर ऑनलाइन चालान काटने का विरोध करते हुए ट्रक मालिक शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। वहां नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किए। कहा कि लोग नंबर बदलकर ओवरलोड परिवहन कर रहे हैं और ठगे जा रहे हैं अन्य ट्रक मालिका। इस लिए इस व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाते हुए ऑनलाइन चालान को निरस्त किया जाए। शीघ्र मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:59 PM (IST)
ट्रक मालिकों ने एआरटीओ कार्यालय का किया घेराव
ट्रक मालिकों ने एआरटीओ कार्यालय का किया घेराव

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : टोल प्लाजा से ओवरलोड वाहनों की सूची लेकर ऑनलाइन चालान काटने का विरोध करते हुए ट्रक मालिक शुक्रवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। वहां नारेबाजी करते हुए कार्यालय का घेराव किए। कहा कि लोग नंबर बदलकर ओवरलोड परिवहन कर रहे हैं और ठगे जा रहे हैं अन्य ट्रक मालिक। इसलिए इस व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाते हुए ऑनलाइन चालान को निरस्त किया जाए। शीघ्र मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

सोनभद्र ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले पहुंचे ट्रक मालिकों ने एआरटीओ को ज्ञापन दिया। कहा कि टोल प्लाजा से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों की सूची लेकर विभाग के अधिकारी बैठे-बैठे ट्रकों का चालान काट दे रहे हैं। स्थिति यह है कि कोई और ट्रक वाला किसी दूसरे ट्रक का नंबर लगाकर टोल प्लाजा से गुजरता है। वह ओवरलोड रहता है। बाद में जो नंबर लगा होता है उसी गाड़ी का चालान काट दिया जाता है। ऐसे में जो ओवरलोड परिवहन किया भी नहीं उसके वाहन का चालान हो गया। उसे ही जुर्माना भरना पड़ता है। इससे ट्रक मालिकों का भारी नुकसान हो रहा है। गत दिनों काटे गए चालान को तत्काल निरस्त करते हुए इस व्यवस्था में सुधार कराया जाए। इससे ट्रक मालिकों का शोषण हो रहा है। जिलाध्यक्ष आद्या पांडेय ने कहा कि अगर इस व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ट्रक मालिकों ने नारेबाजी भी किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विरोध दर्जन कराने वालों में बच्चा सिंह, संदीप कुमार, मंगला सिंह, सुजीत यादव, देवेंद्र सिंह, अरविद पांडेय, बनारसी जायसवाल, रवि जायसवाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी