अधिवक्ताओं के विरोध के कारण बैरंग वापस हुए ट्रेजरी कर्मी

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को दोपहर बाद अचानक माहौल उस वक्त तल्ख हो गया जब जिला मुख्यालय से एक वाहन पर सवार होकर आए कुछ ट्रेजरी कर्मी यहां करीब साल भर से बंद कार्यालय के मुख्य गेट का ताला खोला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:12 PM (IST)
अधिवक्ताओं के विरोध के कारण बैरंग वापस हुए ट्रेजरी कर्मी
अधिवक्ताओं के विरोध के कारण बैरंग वापस हुए ट्रेजरी कर्मी

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को दोपहर बाद अचानक माहौल उस वक्त तल्ख हो गया, जब जिला मुख्यालय से एक वाहन पर सवार होकर आए कुछ ट्रेजरी कर्मी यहां करीब साल भर से बंद कार्यालय के मुख्य गेट का ताला खोला। उत्सुकता वश कुछ अधिवक्ताओं ने जंग लगे ताले को खोलने की जबाव में कर्मियों द्वारा बताया गया कि खजाने में रखा सामान जिला मुख्यालय पर शिफ्ट किया जाएगा। इतना सुनते ही अधिवक्ता भड़क कर नारेबाजी करने लगे। कुछ ही देर में वहां संयुक्त बार से जुड़े तमाम अधिवक्ता जुट कर सामान ले जाने का विरोध करते हुए वही मुख्य गेट पर जमा हो गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं का तेवर देखते हुए कर्मी इधर उधर खिसक कर मामले से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। कुछ ही देर में दल बल के साथ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस देखते ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एक बार फिर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद आक्रोशित लोगों के बीच पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक बालेंद्र यादव ने विरोध का कारण पूछा, तो पूर्व बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय ने बताया कि बीते साल पूरे प्रदेश के तहसील मुख्यालय पर संचालित ट्रेजरी को बंद करने संबंधी सामूहिक फरमान के बाद दुद्धी के अधिवक्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए स्टांप मंत्री को ज्ञापन दिया था। उस वक्त उन्होंने अपने आदेश में दुद्धी तहसील मुख्यालय के ट्रेजरी को यथावत रखने का निर्देश मातहत अधिकारियों को दिया था। इसके बाद यदि शासन स्तर पर कोई नया दिशा निर्देश आने की जानकारी अधिवक्ताओं को नहीं है। ट्रेजरी का संचालन यहां से बंद होने के बाद आन लाइन स्टांप की व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो रही है। ऐसे में इस कार्यालय को जिला मुख्यालय पर शिफ्ट करने का कोई औचित्य नहीं है। इस मौके पर दुद्धी एवं सिविल बार से जुड़े तमाम अधिवक्ता मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी