मध्यप्रदेश से हो रहा बालू का परिवहन

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) शक्तिनगर क्षेत्र में सीमा पार मध्यप्रदेश से ओवर लोड़ बालू क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:45 PM (IST)
मध्यप्रदेश से हो रहा बालू का परिवहन
मध्यप्रदेश से हो रहा बालू का परिवहन

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : शक्तिनगर क्षेत्र में सीमा पार मध्यप्रदेश से ओवर लोड़ बालू का परिवहन जोरो पर है। उत्तर प्रदेश मे बालू की बेतहाशा कीमतों को देख मध्यप्रदेश से बालू लाकर यूपी के विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जा रहा है। जनपद की सीमा से लगे थाना से सांठगाठ कर बालू आपूर्तिकर्ता आसानी से यूपी में प्रवेश कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की बालू कुछ सस्ती होने के कारण यूपी में आसानी से ऊंचे दरों पर आसानी से बिक जा रही है। कोयला, कबाड़, ड़ीजल के अवैध कारोबार के साथ बालू का भी व्यापार ऊर्जांचल में काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोल खदानों के नालों से बह कर आ रही मिट्टी को लोकल बालू के नाम पर दिन-रात ट्रैक्टरों से परिवहन किया जा रहा है। तमाम संविदाकर व अन्य लोग लोकल बालू का जमकर उपयोग कर रहे हैं। यह सारा खेल स्थानीय पुलिस के संरक्षण मे संचालित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से शक्तिनगर की काफी दूरी होने की वजह से संबंधित अधिकारी बहुत कम ही इस क्षेत्र में आते हैं। इसका लाभ आसानी से अवैध कारोबारी व पुलिस उठाती रही है। शनिवार की शाम दर्जनों बालू लदे ओवर लोड ट्रक शक्तिनगर की ओर से जनपद में प्रवेश कर रेणुकूट की ओर रवाना हुए। जनपद के सभी विभागों की अनदेखी से ऊर्जांचल की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। मुख्यालय पर बैठे सभी विभागों के अधिकारी ज्यादातर मोबाइल से ही विभिन्न कार्यों को संचालित कर रहे है। ऊर्जांचल की हालात यह है कि जनपद के तमाम विभागों के अधिकारी अपने कार्यकाल में महज दो-तीन बार ही इस क्षेत्र का दौरा कर पाते हैं।

chat bot
आपका साथी