लटक रहा पारेषण लाइन का तार, खतरे की आशंका

विढमगंज थाना क्षेत्र के रीवा रांची राजमार्ग से हीराचक पतरिहा लिक मार्ग पर पारेषण लाइन का तार नीचे तक लटक रहा है। इससे किसी भी दिन बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दिनों में यहां हमेशा नीचे तक तार झूलने लगता है। पिछले दिनों इसके चलते हादसे भी हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:45 PM (IST)
लटक रहा पारेषण लाइन का तार, खतरे की आशंका
लटक रहा पारेषण लाइन का तार, खतरे की आशंका

जागरण संवाददाता, महुली(सोनभद्र) : विढमगंज थाना क्षेत्र के रीवा रांची राजमार्ग से हीराचक पतरिहा लिक मार्ग पर पारेषण लाइन का तार नीचे तक लटक रहा है। इससे किसी भी दिन बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दिनों में यहां हमेशा नीचे तक तार झूलने लगता है। पिछले दिनों इसके चलते हादसे भी हो चुके हैं।

पिपरी से कलकत्ता जाने वाली एक लाख बत्तीस हजार वोल्ट की पारेषण लाइन दुद्धी ब्लाक के दो दर्जन से अधिक गांवों से होकर गुजरी है। हीराचक पतरिहा लिक मार्ग पर इन दिनों पारेषण लाइन का तार काफी नीचे तक झूल रहा है, जिससे ग्रामीणों में खतरे का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीण बुंदेल चौबे, राकेश तिवारी, पंकज चौबे, विशाल कुमार, उमा शंकर, अजय गुप्ता ने बताया कि पूर्व में इसके कारण हादसा भी हो गया है। ग्रामीणों ने इस समस्या की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

chat bot
आपका साथी