पटरियों पर खडे़ वाहनों से लग रहा जाम

कस्बे में वाहन स्टैंड न होने से सड़क की पटरियों पर खडे़ वाहनों स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:35 PM (IST)
पटरियों पर खडे़ वाहनों से लग रहा जाम
पटरियों पर खडे़ वाहनों से लग रहा जाम

जासं, रामगढ़, सोनभद्र : कस्बे में वाहन स्टैंड न होने से सड़क की पटरियों पर खडे़ वाहनों से कस्बे में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। वही आवागमन करने वालों को कस्बे को पार करने में कच्छप गति से चलना पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रामगढ़ कस्बे में प्रतिदिन सैकड़ों छोटे- बड़े सवारी व मालवाहक वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कस्बे के रामगढ़ ब्लाक मोड़ से लेकर मुख्य मार्ग पर बीआरसी कार्यालय चतरा रामगढ़ के सामने तक दर्जनों सवारी वाहन प्राइवेट वाहन स्टैंड न होने से अपने वाहनों को मजबूरन सड़क के पटरी पर खड़ा करते हैं। इधर ब्लाक रोड पर भी सवारी आटो व पिकअप वाहन सवारी के इंतजार में और माल ढुलाई और लदाई के लिए आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं जिससे मार्गों का रास्ता सकरा हो जाता है। इससे वाहन से आवागमन करने वालों के लिए मुसीबत के समान होता है। जबकि ब्लाक रोड पर बैंक, कोचिग सेंटर, विकास खंड कार्यालय चतरा ,पशु अस्पताल चतरा, बाल विकास परियोजना कार्यालय चतरा आदि है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रामगढ़-ब्लाक मोड़ तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस व पुलिस आदि की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि रामगढ़ कस्बे में विकास खंड चतरा और नगवा के अति सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों से चलने वाले पिकअप सवारी वाहन प्रतिदिन सवारियों को लेकर उनके आवश्यक कार्य हेतु रामगढ़ आते हैं लेकिन वाहनों को स्टैंड की सुविधा के लिए आज तक शासन प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। क्षेत्र निवासी अर्जुन केसरी, फौजदार कुशवाहा, शंकर केसरी, सोनू सिंह, राजू सेठ, राजेश अग्रहरी, विजय गुप्ता, इजहार अली आदि ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रामगढ़ कस्बे में प्राइवेट वाहन स्टैंड के सुविधा की मांग की है।

chat bot
आपका साथी