उद्यमियों से जुड़े मामलों का समयबद्ध करें निस्तारण

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबु ने कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में सोमवार को जिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:21 PM (IST)
उद्यमियों से जुड़े मामलों का समयबद्ध करें निस्तारण
उद्यमियों से जुड़े मामलों का समयबद्ध करें निस्तारण

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिलाधिकारी टीके शिबु ने कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में सोमवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक की। उन्होंने सभी को आगाह करते हुए कहा कि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिक से अधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी अपने उद्योग को संचालित करते रहें।

जिले में उद्योग बंधुओं से जुड़े मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से अवश्य किया जाए व व्यापारियों व उद्यमियों के प्रति सहयोगात्मक रूख अपनाया जाय। उद्यमियों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण सकारात्मक सोच के साथ किया जाए। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग को स्थापित करने के लिए जनपद के उद्यमियों द्वारा विभिन्न विभागों में आनलाइन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से चाही गयी अनापत्तियों, पंजीयन व लाइसेंस इत्यादि की गहन समीक्षा की। वहीं विभिन्न रोजगार परक योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाइएसआइ व ओडीओपी योजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने एलडीएम एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि बैंक स्तर पर जो उद्योग से संबंधित जो प्रकरण लंबित हैं, उसे यथाशीघ्र ऋण स्वीकृत व वितरित किया जाए। इस मौके पर सीडीओ डा. अमित पाल शर्मा, सीएमओ डा. नेम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी