कोरोना से तीन की मौत, 538 नए पॉजिटिव केस मिले

जागरण संवाददाता सोनभद्र जनपद में कोरोना की रफ्तार अब हर दिन नए रिकार्ड कायम कर रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:39 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 538 नए पॉजिटिव केस मिले
कोरोना से तीन की मौत, 538 नए पॉजिटिव केस मिले

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में कोरोना की रफ्तार अब हर दिन नए रिकार्ड कायम कर रहा है। मंगलवार को जिले में सबसे अधिक 538 संक्रमित मरीज मिले। पिछले दो दिनों के अंदर 11 से अधिक मरीजों की मौत भी हो गई है। जिले में अब तक कोरोना से 103 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते संक्रमण से जिला प्रशासन के माथे पर चिता की लकीर खिच गई है। जिला अस्पताल में सुविधा बढ़ाने के लिए अफसर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बार भी म्योरपुर ब्लाक में सबसे अधिक 230 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सार्वजनिक व निजी परियोजना से भरपूर वाले इस जनपद में हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक पाजिटिव आई है। परियोजना की अधिवक्ता वाले म्योरपुर ब्लाक में सबसे अधिक 230 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दूसरे नंबर पर राब‌र्ट्सगंज सदर ब्लाक है। यहां 105 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बभनी 53, चतरा 27, चोपन 82, दुद्धी 12, घोरावल 27 व नगवां दो में दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से जिला प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है। हालात को देखते हुए जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंचे। उच्चाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. के कुमार व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके अग्रवाल को साथ लेकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर आक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने के लिए वार्ड की स्थापना करने पर विचार किया। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में ही आक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का राय दी है ताकि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी देने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 8636 हो गई है जबकि एक्टिव केस 2658 पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी