वनभूमि में संचालित तीन क्रशर प्लांट सीज

जागरण संवाददाता डाला (सोनभद्र) बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित तीन क्रशर प्लांट को वन व रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 05:57 PM (IST)
वनभूमि में संचालित तीन क्रशर प्लांट सीज
वनभूमि में संचालित तीन क्रशर प्लांट सीज

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित तीन क्रशर प्लांट को वन व राजस्व विभाग की टीम ने सीज कर दिया। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम की गई।

ओबरा वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर मिश्रा ने बताया कि बिल्ली-मारकुंडी में धारा 20 के प्रकाशन के बाद वन विभाग को मिली वन भूमि की स्थिति की जांच चल रही है, जिसके क्रम में यह बात सामने आयी कि उक्त तीनों क्रशर प्लांट वन भूमि में संचालित हैं। बताया कि सीज के बाद भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत क्रशर प्लांट की बेदखली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रेंजर अनिल सिंह ने बताया कि बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में वन भूमि पर लगे क्रशर प्लांटों की खोजबीन की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है। जांच में तीन प्लांट मिले हैं जिन्हें तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। बताया कि कार्रवाई के दौरान ओबरा तहसीलदार व वन विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। टीम में वन दारोगा त्रिलोकी दुबे, अंकित कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी