वन जीव रक्षक को जान से मारने की धमकी

गुरमा रेंज के वन जीव रक्षक रामकैलाश आर्य ने चोपन थाने मे लिखित तहरीर सौंप कर आरोप लगाया है कि गुरुवार की भोर लगभग 4.30 बजे कनछ बीट के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:13 AM (IST)
वन जीव रक्षक को जान से मारने की धमकी
वन जीव रक्षक को जान से मारने की धमकी

जासं, गुरमा (सोनभद्र) : गुरमा रेंज के वन जीव रक्षक रामकैलाश आर्य ने चोपन थाने में लिखित तहरीर सौंपकर बालू माफिया पर जान से मारने का आरोप लगाया है। तहरीर में बताया है कि गुरुवार भोर में कनछ बीट के मुडकट्टा (सेंचुरी क्षेत्र) एक टीपर बालू लादकर पटवध ले जाया जा रहा था। उसी दौरान पटवध के घाघर पुलिया के पास दीपक दुबे, बृजेश पांडेय, पप्पू चेरो निवासीगण ग्राम पटवध थाना चोपन व शम्भू नारायण सिंह निवासी नई कालोनी थाना रार्बटसगंज कार से आकर गाली-गलौज की और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए टीपर को जबर्दस्ती ले जाने लगे। बताया कि मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया है कि दो आरोपित संगठित गिरोह बनाकर सोन नदी के किनारे बालू का अवैध खनन करते हैं। इससे पूर्व इसी में दो संलिप्त नामजद आरोपितों द्वारा वन दारोगा जयप्रकाश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा कायम है। वहीं पकड़े गये टीपर को गुरमा रेंजर बलवंत सिंह ने अपने कब्जे मे ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक चोपन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी