जिले में नहीं होगी आक्सीजन की दिक्कत

वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के दौरान सोनभद्र में किसी को भी आक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा करहिया आक्सीजन प्लांट के उत्पादन व वितरण प्रक्रिया की पूर्णत मानीटरिग की जा रही है। गुरुवार को करहिया आक्सीजन प्लांट पहुंचे दुद्धी के एसडीएम रमेश कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन व सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समयावधि में आक्सीजन प्लांट को उत्पादनरत करने में सफलता हासिल की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:08 PM (IST)
जिले में नहीं होगी आक्सीजन की दिक्कत
जिले में नहीं होगी आक्सीजन की दिक्कत

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल के दौरान सोनभद्र में किसी को भी आक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा करहिया आक्सीजन प्लांट के उत्पादन व वितरण प्रक्रिया की पूर्णत: मानीटरिग की जा रही है। गुरुवार को करहिया आक्सीजन प्लांट पहुंचे दुद्धी के एसडीएम रमेश कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रबंधन व सामाजिक संगठनों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समयावधि में आक्सीजन प्लांट को उत्पादनरत करने में सफलता हासिल की गई है। जरूरतमंदों की मदद के लिए प्लांट में शिफ्ट वाइज लेखपालों की तैनाती की गई है। कोई भी आक्सीजन के लिए न भटकें इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही प्लांट के सुचारू संचालन के लिए तीनों शिफ्टों में लेखपाल की तैनाती की गई है। इस दौरान प्लांट एक्सपर्ट ने एसडीएम को अवगत कराया कि प्लांट सही दिशा में चल रहा है। एक सप्ताह बाद जब लिक्विड की उपलब्धता हो जाएगी तो एक बार फिर से सभी पा‌र्ट्स को चेक किया जाएगा। उत्पादन व संचालन पर संतोष जताते हुए एसडीएम ने प्लांट प्रबंधन के साथ वार्ता कर विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी