मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सोनभद्र डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन कर्मचारी संघ ने 20 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:03 PM (IST)
मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन कर्मचारी संघ ने 20 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। इस दौरान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि संगठन की मांगें पूरी नहीं की गई तो हम आगे होकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि अन्य समकक्षीय व तकनीकी डिप्लोमाधारी पद धारकों की भांति ग्रेड पे रुपये 4600 का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाय। प्रदेश में कार्यरत समकक्षीय पदों के आधार पर प्रत्येक चीफ फार्मासिस्टों को वेतनमान 15600-39100 ग्रेड पे रुपये 5400 का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को ग्रेड पे रुपये 6600 का स्थापन वेतनमान विशेष कार्याधिकारी फार्मेसी को ग्रेड पे रुपये 7600 का स्थापन्न वेतनमान तथा संयुक्त निदेशक फार्मेसी को ग्रेड पे 8700 का स्थापन्न वेतनमान प्रदान किया जाए। महानिदेशालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार फार्मेसिस्ट का पद नाम फार्मेसी अधिकारी एवं चीफ फार्मासिस्ट का पद नाम चीफ फार्मेसी अधिकारी किया जाय। मांग किया कि ड्रग वेयर हाउस में फार्मासिस्ट एवं चीफ फार्मासिस्ट पदों का सृजन किया जाए। प्रत्येक ट्रामा सेंटर में फार्मासिस्ट तीन पद एवं चीफ फार्मासिस्ट के दो पदों का मानक बनाकर पद सृजित किए जाए। फार्मासिस्टों ने इसी तरह अन्य कई मांग भी उठाई और चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में अजय सिंह, विनय अग्रवाल, शैलेश प्रजापति, सुरेंद्र दुबे, अनिल कुमार सिंह, अनुराग पांडेय, रामप्रकाश, पीएन तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी