ओबरा बांध का जल स्तर पहुंचा खतरा बिदु के करीब

जून में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न जलाशयों और नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओबरा बांध का जलस्तर अधिकतम 193.24 मीटर के सापेक्ष 192.70 मीटर पहुंच गया है। ओबरा डैम को लबालब होने में बस चंद दिनों की ही देरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:13 PM (IST)
ओबरा बांध का जल स्तर पहुंचा खतरा बिदु के करीब
ओबरा बांध का जल स्तर पहुंचा खतरा बिदु के करीब

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जून में लगातार हो रही बारिश से विभिन्न जलाशयों और नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ओबरा बांध का जलस्तर अधिकतम 193.24 मीटर के सापेक्ष 192.70 मीटर पहुंच गया है। ओबरा डैम को लबालब होने में बस चंद दिनों की ही देरी है। यहां 0.44 मीटर तक पानी और हो जाएगा तो फाटक खोलकर पानी बहाना पड़ेगा। फाटक खुलने की स्थिति में इससे प्रभावित होने वाले गांवों के लोगों को जल्द अलर्ट कर दिया जाएगा।

सोन नदी में भी जलस्तर खतरे के निशान से कुछ मीटर ही दूर है। संभावित जल आपदा से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग अलर्ट मोड पर हो गया है। पिछले वर्ष भी जून में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद भी जलाशयों में इतना पानी नहीं भरा था।

अभी तक जून में औसत 104 एमएम से करीब दो गुना बारिश हुई है। इससे जिले के जलाशय भर गए हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार ओबरा बांध का 20 जून को जलस्तर ओबरा 192.70 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 0.44 मीटर दूर है। खतरा बिंदू 193.24 मीटर है। धंधरौल बांध का जलस्तर 310.79 मीटर है, जबकि इसका अधिकतम जलस्तर 317.90 है। रिहंद का जल स्तर 256.55 मीटर है, जबकि इसका अधिकतम जल स्तर 265.18 मीटर निर्धारित है। यही हाल नगवां बांध का भी है। वर्तमान जलस्तर 346.17 मीटर तो अधिकतम 354.60 मीटर है। वहीं सोन नदी का जल स्तर 167.49 मीटर जबकि खतरा बिंदू 171 मीटर है। अगर इन सभी बांधों में से एक-दो भी फाटक खोलने पड़े तो सोन नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होगी। इसके कारण नदी के निकटवर्ती इलाकों में बाढ़ की आशंका प्रबल हो जाएगी।

-------------------------

जून 2021 में बांध का जलस्तर

बांध वर्तमान जलस्तर खतरा बिंदू

ओबरा डैम 192.70 मीटर 193.24 मीटर

धंधरौल 310.79 मीटर 317.90 मीटर

नगवां 346.17 मीटर 354.60 मीटर

रिहंद 256.55 मीटर 265.18 मीटर

सोन नदी 167.49 मीटर 171.00 मीटर

-------------------------------- जुलाई 2020 में जलस्तर

ओबरा डैम 192.90 मीटर

धंधरौल 316.56 मीटर

नगवां 351.94 मीटर

रिहंद 258.78 मीटर

सोन नद 166.62 मीटर वर्जन--

बांधों के जलस्तर पर सतत नजर रखी जा रही है। बांध नियंत्रण की तरफ से प्रतिदिन इसकी निगरानी की जा रही है। अभी स्थिति बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन संभावित किसी समस्या के लिए टीम अलर्ट मोड पर है।

- योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी