दानपेटी तोड़कर चढ़ावा का पैसा चोरी

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) बीना पुलिस चौकी अंतर्गत कालोनी परिसर स्थित तालाब वाले शिवमंि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:54 PM (IST)
दानपेटी तोड़कर चढ़ावा का पैसा चोरी
दानपेटी तोड़कर चढ़ावा का पैसा चोरी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : बीना पुलिस चौकी अंतर्गत कालोनी परिसर स्थित तालाब वाले शिवमंदिर के दानपेटी का लाक तोड़ अज्ञात चोरो ने चढ़ावा के पैसे को चुरा लिया है। बीना कालोनी के बीच तालाब के किनारे एक शिवमंदिर निर्माणाधीन हैं। वहां श्रद्वालुओ ने एक लोहे की दानपेटी मंदिर शेड के पाइप में वेल्डिंग करा दिया था। मंदिर पर जो श्रद्धालु आते थे, पूजन कर दानपेटी में चढ़ावा डाल देते हैं। अभी मंदिर निर्माणाधीन होने से वहां कोई नही रहता हैं। कालोनी के बीच व व्यस्त मार्ग होने के बाबजूद चोरी होने से लोग अंचभित हैं। चोरो ने दानपेटी के नीचे से लाक को तोड़ उसमें डाले गए नगदी को चुरा लिया गया हैं। साथ ही मंदिर निर्माण के खड़े पिलरो में लगे लोहे की छड़ को काट कर चुरा लिया गया हैं। लोगो का कहना हैं कि बीना में खुले कई कबाड़ की दुकानें संचालित होने से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। क्षेत्र में अमन-चमन के लिए कबाड़ की दुकान बंद कराना निहायत जरूरी हैं। श्रद्वालुओ ने मंदिर के दानपेटी तोड़ चोरी किए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए प्रशासन से आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने का आग्रह किया है। बीना चौकी प्रभारी अश्वनी राय ने कहा कि अभी मेरी यहां पर नयी तैनाती हुई है। सारी वस्तुस्थिति की जानकारी कर अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी