छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता विढमगंज(सोनभद्र) विकास खंड दुद्धी के मुडीसेमर गांव में स्थित शिव मंदिर परि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 05:06 PM (IST)
छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध
छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर किया मंत्रमुग्ध

जागरण संवाददाता, विढमगंज(सोनभद्र) : विकास खंड दुद्धी के मुडीसेमर गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार की रात बजरंग दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि राकेश कुमार केसरी ने कहा कि इस तरह इलाके में छोटे-छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से इलाके में दबी हुई प्रतिभा में निखार आता है और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। युवा पीढ़ी ही अपने कार्यशैली से गांव का मान सम्मान बढ़ाते हैं। भविष्य में इन्हीं के कंधों पर गांव की जिम्मेदारियां दी जाती है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने कहा कि मेरा गांव झारखंड बार्डर पर स्थित है। इस गांव में रहने वाले ग्रामीण जनता गांव की समस्याओं को आपस में मिलजुल कर हल निकालते हैं। समय-समय पर इस मंदिर के प्रांगण में सामाजिक कार्यक्रम भी कराया जाता है। सामाजिक कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत मां तुझे सलाम, चुनरिया ले ले अईह, मेला घुमा दा की मधुर गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात बजरंग दल के प्रबंधक श्रवन पासवान, संचालक मनीष पासवान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शाहरुख खान, सागर, सनी, श्रवण, विनोद पासवान, मनोज पासवान, महेंद्र प्रसाद, सुधीर पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी