छात्रों ने रैली निकाल समझाया मतदान का महत्व

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कोटा एवं कुलडोमरी न्याय पंचायतों के प्राथमिक तथा पूर्वमाध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:38 PM (IST)
छात्रों ने रैली निकाल समझाया मतदान का महत्व
छात्रों ने रैली निकाल समझाया मतदान का महत्व

जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कोटा एवं कुलडोमरी न्याय पंचायतों के प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कुलडोमरी न्याय पंचायत के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा, प्राथमिक विद्यालय डुड़ियानार, डैनिया, पड़रवा के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की। रैली के साथ चल रहे संबंधित विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने लोगों से मिलकर मताधिकार का प्रयोग मतदान के दिन अपने बूथ पर जाकर करने का आग्रह किया।

रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने मतदान करना महादान है, मतदान हमारा अधिकार है, पहले मतदान फिर घर का काम आदि नारे लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कोटा न्याय पंचायत के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिल्काटांड़, शक्तिनगर, प्राथमिक विद्यालय कोटाबाबू, खड़िया, तारापुर, पुनर्वास कोटा, राजकिशन, परसवारराजा, मिसरा, कोहरौल आदि विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

बीजपुर प्रतिनिधि के अनुसार : जिला निर्वाचन अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल के निर्देशानुसार जरहां न्याय पंचायत के विभिन्न ग्राम सभाओं के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता अभियान रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय बूडा, चेतवा, पोथीपाथर, बीजपुर राय कालोनी, खम्हरिया, मूनगहवा, पथरकंडी, बाजनडीह, मेझरौट, सेवकाडाड़ व अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बुधवार को रैली निकालकर वोट डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। रैली के दौरान बच्चे हाथ में तख्तियों व बैनरों पर लिखे स्लोगन को लेकर जोशीले नारे लगाते रहे थे। रैली बीजपुर के नगर, मोहल्लों का भ्रमण कर विद्यालय में आकर बच्चे पढ़ाई में जुट गए। रैली का संचालन न्याय पंचायत जरहां के एनपीआरसी मोहन मिश्रा व ग्राम प्रधान जरहां श्रीराम बियार ने की। रैली में सहायक अध्यापक ओमकार, विवेक पांडेय राजेंद्र वैश्य, हुस्ना, मनीषा सिंह, मनु वर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी