बलिदानियों के परिजनों को मिले सरकारी आवास

जिला संविदा संयुक्त संघर्ष समिती ने शनिवार की शाम काशीमोड़ संगठन कार्यालय पर एक बैठक की। जिसमें कानपुर में शहीद हुए जवानो के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:07 PM (IST)
बलिदानियों के परिजनों को मिले सरकारी आवास
बलिदानियों के परिजनों को मिले सरकारी आवास

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : जिला संविदा संयुक्त संघर्ष समिति ने शनिवार की शाम काशीमोड़ संगठन कार्यालय में कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि सरकार एक करोड़ रुपये व परिवार को नौकरी दे रही है। इसके साथ उन्हें एक सरकारी आवास भी दिया जाए। बैठक में अनपरा तापीय परियोजना में मजदूरों के हो रहे शोषण पर चर्चा की। संगठन के मंत्री सुरेंद्र पाल ने कहा कि मजदूर हितों के लिए संबंधित विभागों को कई बार पत्रक दिया गया है। कोविड-19 जैसे महामारी में कई वर्षों से काम कर रहे मजदूरों का चार माह से भुगतान नहीं दिया गया है। इसमें केदार सिंह, गणेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बाबूलाल गुप्ता, श्रीराम विश्वकर्मा, रोहित, अखिलेश श्रीवास्तव, जवाहर कुशवाहा आदि थे।

chat bot
आपका साथी