प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समस्याओं का समाधान

जागरण संवाददाता कोन/डाला (सोनभद्र) जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने शनिवार को जनपद के विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इसके बाद वह डाला नगर पंचायत में जनता से रूबरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:28 PM (IST)
प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समस्याओं का समाधान
प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समस्याओं का समाधान

जागरण संवाददाता, कोन/डाला (सोनभद्र) : जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने शनिवार को जनपद के विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इसके बाद वह डाला नगर पंचायत में जनता से रूबरू हुए। वहीं शाम को कोन स्थित जहुआजोत बागेसोती में वनवासी समागम कार्यक्रम में भाग लिया। करमा महोत्सव के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) व जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने वनवासी समागम में आदिवासी कलाओं को देखा और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक छटा के माहौल को देखकर मैं अभिभूत हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र की सड़कों, पुलिया आदि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। इस क्षेत्र के लिए पेयजल परियोजना भी प्रस्तावित है, जिससे जिले के नागरिकों के हर घर को नल से जल की सुविधा जल्द ही मिलेगी। कहा कि विधायक द्वारा जिले के विकास के संबंध में जो भी प्रस्ताव दिए जाएंगें, उन पर प्राथमिकता के आधार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान समय में सड़कों की जर्जर स्थिति को देखकर प्रभारी मंत्री काफी नाराज दिखे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसमें सुधार लाने को कहा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने बागेसोती बजारी घाट झारखंड बार्डर तक बने सड़क समेत जनपद में बने 11 संपर्क मार्गो का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनजाति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश राम भगत, विधायक भूपेश चौबे, विधायक संजीव गोड़, सांसद पकौड़ी लाल कोल, शिव कुमार, शंशाक शेखर मिश्रा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी