राख बांध निर्माण में आ रही समस्या दूर की जाए : एमडी

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) का दायित्व संभालने के बाद पहली बार ओबरा दौरे पर आए पी गुरुप्रसाद ने निदेशक तकनीकी अजीत कुमार तिवारी के साथ ओबरा परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 660 मेगावाट की ओबरा सी तापीय परियोजना के दोनों यूनिटों के निर्माण कार्य तथा 200 मेगावाट की 13वीं इकाई के आरएण्डएम कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मेसर्स दूसान मेसर्स बीएचईएल तथा परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य व परियोजना संचालन की विस्तृत जानकारी ली। इकाईयों से विद्युत उत्पादन में आ रही बाधाओं पर भी विस्तृत चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:47 PM (IST)
राख बांध निर्माण में आ रही समस्या दूर की जाए : एमडी
राख बांध निर्माण में आ रही समस्या दूर की जाए : एमडी

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) का दायित्व संभालने के बाद पहली बार ओबरा दौरे पर आए पी गुरुप्रसाद ने निदेशक तकनीकी अजीत कुमार तिवारी के साथ ओबरा परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 660 मेगावाट की ओबरा सी तापीय परियोजना के दोनों यूनिटों के निर्माण कार्य तथा 200 मेगावाट की 13वीं इकाई के आरएण्डएम कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मेसर्स दूसान, मेसर्स बीएचईएल तथा परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य व परियोजना संचालन की विस्तृत जानकारी ली। इकाईयों से विद्युत उत्पादन में आ रही बाधाओं पर भी विस्तृत चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ओबरा सी के निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों के मजदूरी के भुगतान का शीघ्र समाधान निकालने का भी निर्देश दिया। ओबरा जल विद्युत गृह का निरीक्षण करने के बाद अनपरा में बेलवादह ऐश डाईक के उच्चीकरण तथा ओबरा में ऐश डाईक के लिए भूमि को लेकर आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु वीआईपी अतिथिगृह में एमडी ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह सहित अनपरा, ओबरा परियोजना तथा वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। इस दौरान ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इ. दीपक कुमार भी मौजूद रहे। संघर्ष समिति ने सौंपा 11 सूत्रीय मांगपत्र

उत्पादन निगम के नवागत प्रबंध निदेशक पी गुरुप्रसाद के प्रथम ओबरा परियोजना आगमन पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, ओबरा के संयोजक इं. अदालत वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। समिति ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए 11 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। वार्ता के दौरान इं. एके राय, अभय प्रताप सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, दिनेश यादव, अजय सिंह, अंकित प्रकाश, मनीष कुमार मिश्र, बीआर पटेल शाहिद अख्तर, नवीन चावला, कुलदीप कुमार, राम वचन कुशवाहा, देवेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र कुमार, रामयज्ञ मौर्य, अवधेश, बाबूलाल, सत्य प्रकाश सिंह, सतीश कुमार, दीपक सिंह, विजय कुमार, सुरेश कुमार, प्रह्लाद शर्मा, संजय शुक्ला, अतुल यादव, अंकित कुमार सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी