चक्रमण कर जायजा लेती रही पुलिस

रविवार सुबह से ही ऊर्जांचल स्थित डिबुलगंज काशी मोड़ औड़ी मोड़ अनपरा बाजार कोलगेट ककरी रेणुसागर बीना खड़िया शक्तिनगर आदि कस्बों में सन्नाटा पसरा रहा। सुबह नियमित रूप से टहलने निकनले वाले लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:34 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:34 PM (IST)
चक्रमण कर जायजा लेती रही पुलिस
चक्रमण कर जायजा लेती रही पुलिस

जागरण संवाददाता, अनपरा(सोनभद्र) : रविवार सुबह से ही ऊर्जांचल स्थित डिबुलगंज, काशी मोड़, औड़ी मोड़, अनपरा बाजार, कोलगेट, ककरी, रेणुसागर, बीना, खड़िया, शक्तिनगर आदि कस्बों में सन्नाटा पसरा रहा। सुबह नियमित रूप से टहलने निकनले वाले लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले। छिटपुट लोग दूध लेने के लिए बाहर जाते देखे गए। वह भी मास्क लगाए नजर आए। कोरोना या प्रशासन का भय कारण चाहे जो हो रविवार को बाहर निकलने वाले अधिकांश लोगों ने तत्परता बरती। परिक्षेत्र स्थित विद्युत व कोल परियोजनाओं के आवासीय परिसरों में भी क‌र्फ्यू पूरी तरह प्रभावशाली रहा। अनपरा के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व रेणुसागर चौकी प्रभारी वंश नारायण राय के नेतृत्व में पुलिस निरंतर चक्रमण कर क्षेत्र का जायजा लेती रही। फोर्स की कमी से निजी गार्ड लगा रहे गश्त

प्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव चल रहा है। सोनभद्र में चौथे व अंतिम चरण में मतदान है। बताया जा रहा है कि थानों व चौकियों पर तैनात अधिकांश जवानों की इस समय अन्य जनपदों में पंचायत ड्यूटी लगी है। ऐसे में अधिकारियों को परियोजनाओं में तैनात निजी सुरक्षा गार्डों को लेकर गश्त करनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी