खोदकर छोड़ दी पटरी, राहगीर हो रहे चोटिल

तेलगुड़वा मोड़ पर ढाई माह पूर्व मार्ग के किनारे पटरी खोदकर छोड़े जाने से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। यह गड्ढा लोगो के लिए मौत का सबब बन गया है। दुकानदार हो या राहगीर सबके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:56 PM (IST)
खोदकर छोड़ दी पटरी, राहगीर हो रहे चोटिल
खोदकर छोड़ दी पटरी, राहगीर हो रहे चोटिल

जागरण संवाददाता, डाला (सोनभद्र) : स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के तेलगुड़वा मोड़ पर ढाई माह पूर्व मार्ग के किनारे पटरी खोदकर छोड़े जाने से लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। यह गड्ढा लोगो के लिए मौत का सबब बन गया है। दुकानदार हो या राहगीर, सबके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है।

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित तेलगुड़वा में चौराहे पर तेलगुड़वा-कोटा मार्ग के किनारे की कच्ची पटरियों को खोदकर छोड़े जाने से लोग उसमें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। क्षेत्र में कई दिनों से लगातार हो रही बरसात का पानी खोदे गए गड्ढे में भर जा रहा है। इसमें पैदल या साइकिल-मोटरसाईकिल सवार रोज ही गिरते रहते हैं। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं। भोला पासवान, दुधनाथ, मुन्ना, सुनील शर्मा, अजय कुमार आदि ने बताया कि लगभग दो माह पहले पीडब्लूडी द्वारा तेलगुड़वा मोड़ पर डेढ़ फीट गहरा, दो मीटर चौड़ा व डेढ़ सौ मीटर लंबी दूरी तक पटरियों को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके बाद खोदाई करने वाले जिम्मेदार गायब हो गए हैं। खोदा गया गड्ढा मौत का का कारण बन गया है। जिसकी शुद्धि लेने वाला कोई नहीं है। जिसे जल्द न पटवाया गया तो लोग यू ही गिरकर घायल होते रहेंगें। लोगो ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पटरियों को जल्द बनाए जाने की मांग किया है। तेलगुड़वा में खडंजा युक्त इंटरलाकिग ईटा बिछाने के लिए ही मार्ग की पटरी को खोदवाया गया है। लाक डाऊन होने के कारण कार्य नहीं कराया जा सका है।जिसे जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित वर्मा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी