सांसद ने मंच से ब्राह्माण व क्षत्रियों को बोला अपशब्द, वीडियो वायरल

सबहेड .. मामला बढ़ता देख सक्रिय हुईं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद ने मांगी माफी विडं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:10 PM (IST)
सांसद ने मंच से ब्राह्माण व क्षत्रियों को बोला अपशब्द, वीडियो वायरल
सांसद ने मंच से ब्राह्माण व क्षत्रियों को बोला अपशब्द, वीडियो वायरल

सबहेड .. मामला बढ़ता देख सक्रिय हुईं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद ने मांगी माफी

विडंबना

- विभिन्न संगठनों ने राब‌र्ट्सगंज व करमा में सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर

- राजनीतिक दलों ने सांसद के बयान पर जताया विरोध, कहा सार्वजनिक मंच से माफी मांगें

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : ब्राह्मण व क्षत्रियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले राब‌र्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल के वायरल वीडियो ने मंगलवार को जनपद की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी। सपा व कांग्रेस ने इसका जोरदार विरोध दर्ज कराया तो वहीं विभिन्न संगठनों के लोगों ने राब‌र्ट्सगंज कोतवाली व करमा थाने में सांसद के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। अपना दल (एस) की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी इसको लेकर सर्व समाज से माफी मांगते हुए सांसद को भी दोबारा ऐसी गलती न करने की सलाह दी। मामला बढ़ता देख सांसद ने अपने बयान के लिए माफी मांग लिया।

सोमवार को मीरजापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना दल के सांसद पकौड़ी कोल के बोल बिगड़ गए। इस दौरान उन्होंने कोल समाज के नेताओं को श्रद्धांजलि देते-देते सवर्ण समाज को गाली देना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद से स्थिति बिगड़ती चली गई। सांसद पकौड़ी लाल कोल की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जुबान बेलगाम हो गई और वे ब्राह्मण व ठाकुरों पर अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। इसको लेकर जाति विशेष में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कुछ महीने बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में चुनाव से पहले इस तरह की भाषा का प्रयोग करने से पार्टी की छवि बिगाड़ने की भी बात चर्चा में है। बोलीं अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है। हमारी पार्टी किसी भी धर्म या जाति के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने को संस्कार के विरुद्ध मानती है। मैने सांसद को माफी मांगने के लिए निर्देशित किया है। हाथ जोड़कर मांग रहा हूं माफी

मेरे संज्ञान में आया है कि कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इससे हमारे ब्राह्मण व क्षत्रिय भाइयों की भावना को ठेस पहुंची है। मैं भी इससे आहत हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं, आप सर्वसमाज के आशीर्वाद से हूं। अगर मुझसे जाने-अनजाने में गलती या त्रुटि हुई हो तो मैं आप सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

- पकौड़ी लाल कोल, संसद सदस्य लोकसभा।

chat bot
आपका साथी