जेई संगठन का आंदोलन हुआ तीव्र

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा अनपरा ने सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:59 PM (IST)
जेई संगठन का आंदोलन हुआ तीव्र
जेई संगठन का आंदोलन हुआ तीव्र

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा अनपरा ने सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत सोमवार को तापीय परियोजना मुख्य द्वार के समक्ष विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आयोजित प्रेस वार्ता में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल होने के बाद केंद्रीय संगठन द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन के तहत सोमवार को विरोध- प्रदर्शन किया गया। कहा कि प्रबंधन हठधर्मिता का रूख कायम किए हुए है। संगठन ने अब यह निर्णय लिया है कि आश्वासन नही सार्थक निराकरण होना चाहिए। आंदोलन की रूपरेखा के संदर्भ में कहा कि मंगलवार को शाम तीन बजे से दो घंटे तक विरोध सभा कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की जाएगी। 27 अक्टूबर को सामूहिक कार्य बहिष्कार, विरोध सभा, पाली को छोड़कर किया जाएगा। 28 अक्टूबर को सामूहिक संपूर्ण कार्य बहिष्कार, विरोध सभा, पाली को छोड़कर किया जाएगा। उसी दिन शाम पांच बजे मशाल जलूस निकालकर परियोजना के मुख्य द्वार से काशी मोड़, विदेशी अतिथि गृह, गांधी पार्क होते हुए पुन: मुख्य द्वार पर समापन किया जाएगा। 29 को संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर जेल भरो आंदोलन शुरू होगा। जिसमें पाली मे कार्यरत सभी सदस्य आंदोलन मे शामिल होंगे। आंदोलन को सफल बनाने के लिए परियोजना के मुख्य द्वार पर सभा के संचालक सत्यम यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, केंद्रीय महासचिव अनूप वर्मा, नित्यानंद सिंह, सचिन राज, अमरकांत तिवारी, आशीष कुमार श्रीवास्तव, मो. अयाज अहमद, कुलदीप मौर्य, शक्ति वर्मा, मयंक मौर्य, सुभाष चंद, संतोष कुमार समेत सैकड़ों अभियंता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी