ढोंगी साधुओं ने महिला से की 18 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) नगर के वार्ड नंबर 5 में शुक्रवार की दोपहर दो कथित साधुओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:58 PM (IST)
ढोंगी साधुओं ने महिला से की 18 हजार की ठगी
ढोंगी साधुओं ने महिला से की 18 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : नगर के वार्ड नंबर 5 में शुक्रवार की दोपहर दो कथित साधुओं ने एक महिला को झांसा देकर 18 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भुक्तभोगी महिला से पूरी वाकया की जानकारी लेने के बाद कथित बाबाओं की तलाश तेज कर दी। घटना के बाबत शिक्षक रामरक्षा की पत्नी अनुराधा ने बताया कि पति की गैर मौजूदगी में शुक्रवार की दोपहर गेरुआ वस्त्र धारण किए दो साधु घर पहुंच आए। मिट्टी उठाकर कुछ करतब दिखाए और भोजन व पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने में असमर्थता जताकर राशन देने की बात बोली, तो कहने लगे कि हाथी को चारा खिलाना है कुछ भी पैसा ही दे दो। तब मैंने 50-50 के दो नोट दे दिए। उसके बाद बार बार रुपये के बारे में पूछने लगे और कहने लगे कि जितना ज्यादा रुपया रहेगा,उतना ही कई गुना बढ़ जाएगा। उसके बाद उसके झांसे में आकर अनुराधा ने 18 हजार रुपये ठगों के हाथ दे दिया। दोनों ने पुराना कपड़ा घर में से मंगाने के बहाने महिला को घर के अंदर भेज दिया। तब तक पैसा गायब कर ़खाली पेपर का लुन्दा के साथ चावल के दाने डालकर पुराने कपड़े में बांध दिया और कहा कि बक्शे में रख दो, किसी को कुछ मत बताना। पैसा कई गुना बढ़ जायेगा और तुम मालामाल हो जाओगी।यह कहकर दोनों रफूचक्कर हो गये। शिक्षक पति रामरक्षा आए तो उनसे सारी बात पत्नी अनुराधा ने बताई। रामरक्षा सारा मामला समझ गये और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और ठग बाबाओं की तलाश में पुलिस टीम लगा दी।

chat bot
आपका साथी