अस्थायी रपटा को और बड़ा बनाने की कवायद शुरू

जासं दुद्धी (सोनभद्र) लौवा नदी का रपटा टूटने के पांचवे दिन मंगलवार को अवर अभियंताओं की उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 05:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 05:08 PM (IST)
अस्थायी रपटा को और बड़ा बनाने की कवायद शुरू
अस्थायी रपटा को और बड़ा बनाने की कवायद शुरू

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : लौवा नदी का रपटा टूटने के पांचवे दिन मंगलवार को अवर अभियंताओं की उपस्थिति में रपटा को और बड़ा बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे नदी में बाढ़ आने के बावजूद रपटे को सुरक्षित बचाया जा सके। नदी की जलधार कम होते ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम अस्थाई रपटा निर्माण के लिए नदी में पड़े क्षतिग्रस्त सामानों को हटाने के साथ ही रपटा को और बड़ा बनाने के लिए सड़क की कटिग कराकर उसमे बोल्डर व पाइप गिराना शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो सप्ताह भर में अस्थाई रपटा से छोटे वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था बना दिया जाएगा।

बताते चले कि बीते 18 जून को पहली मानसूनी बारिश के दौरान ही लौवा नदी का अस्थाई रपटा बह जाने की वजह से रीवा-रांची राष्ट्रीय मार्ग की आवाजाही बंद है। हालांकि इस हाइवे पर आने वाली भारी एवं छोटे वाहनों को आश्रममोड़ की ओर प्रवर्तित करके चलाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त रपटा को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों पर पड़ रहे भारी दबाव को देखते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम नदी के दोनों छोर पर रपटा निर्माण में लगने वाले पत्थर एवं पाइप गिराकर नदी का वेग कम होते ही कार्यदायी संस्था हाइड्रा एवं जेसीबी की मदद से बोल्डर एवं पाइप गिराने का काम शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी