जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

जागरण संवाददाता सोनभद्र संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली का शुभारंभ मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:40 PM (IST)
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने राब‌र्ट्सगंज स्थित सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली जिले का भ्रमण कर आमजन को संचारी रोग के प्रति जागरूक करेगी। रैली में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, नगर पालिका परिषद सहित अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग के साथ ही डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस अभियान में किसी तरह की कोई लापरवाही की गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नेम सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 17 नवंबर तक चलाया जाएगा। जबकि दस्तक अभियान एक नवंबर तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को जहां संचारी रोग व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगी वहीं दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों, क्षय रोगियों एवं बुखार से पीड़ित लोगों को चिन्हित करेंगी।

जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, पशुपालन व कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में 1500 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है जो घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी देगी वहीं बुखार, टीबी मरीजों सहित कुपोषित बच्चों की पहचान करेंगो। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। बताया कि 17 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, घरों के पास पानी न इकट्ठा होने देने, मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियों के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे लोगों को संक्रामक बीमारियों की जद में आने से बचाया जा सके। इस मौके पर डा. आरजी यादव, डा. प्रेम नाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी