रियायत को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल

जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल •ालिाधिकारी से मुलाक़ात की। राब‌र्ट्सगंज नगर के एक बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित करने व उसे पूरी तरह से सील करने के कारण व्यापारियों को हो रही क्षति पर चर्चा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:41 PM (IST)
रियायत को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल
रियायत को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधि मंडल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात की। राब‌र्ट्सगंज नगर के एक बड़े हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित करने व उसे पूरी तरह से सील करने के कारण व्यापारियों को हो रही क्षति पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष गर्ग ने कहा कि विगत लगभग चार माह के कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के दौरान बाजार बंदी, शादी-विवाह नहीं होने तथा आम जनता में कोरोना के भय के कारण खरीदारी कम होने से व्यापारी समाज पूरी तरह से टूट चुका है। व्यापारियों की आमदनी में भारी गिरावट आ गई है, जबकि दुकान का किराया, बिजली खर्च, बैंकों का ब्याज सहित तमाम खर्चे लग रहे हैं। जिसके कारण व्यापारी कर्ज में डूब चुके हैं। इन परिस्थितियों में तमाम व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसमें विमल जालान, मिठाई लाल सोनी, कौशल शर्मा, नरेंद्र गर्ग आदि रहे।

chat bot
आपका साथी