फिर बढ़ी कनहर बांध पूरा करने की तिथि

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध अब जून 2021 की बजाय 2022 ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:42 PM (IST)
फिर बढ़ी कनहर बांध पूरा करने की तिथि
फिर बढ़ी कनहर बांध पूरा करने की तिथि

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध अब जून 2021 की बजाय 2022 तक पूर्ण होने की संभावना अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने जताई है। शुक्रवार को परियोजना के मुख्य बांध के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने आये अधीक्षण अभियंता के मुताबिक नदी का जलस्तर कम होने के बाद आगामी फरवरी माह में मुख्य बांध के बाई ओर के राकफिल के लिए प्लेटफार्म बनाने का कार्य शुरू होगा। जो जून माह तक करीब पांच मीटर के लेवल तक पहुंच पाएगी। इसके बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा। अगले साल बारिश बाद राकफिल का कार्य शुरू होगा। जो करीब आठ माह में अपेक्षित लेवल तक पहुंच सकती है। उन्होंने जागरण को बताया कि परियोजना निर्माण को लेकर शीर्ष अभियंता गंभीर हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए महकमे के पास अपेक्षित बजट मौजूद है। बजट की कही कोई कमी नहीं है। आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट की समस्या से उबरने के लिए अभी से प्रयास शुरू किया जा चुका है।

इसके पूर्व अधिशासी अभियंता विनय कुमार एवं कार्यदायी संस्था के एजीएम ए राजन के साथ वे स्पिलवे पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। मातहत अभियंताओं ने बताया कि बांध के गेट पर 266 के लेवल पर इन दिनों कार्य चल रहा है। छह मीटर बाद उस पर स्लेप ढालने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही गेट लगाने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। करीब घंटे भर वहां चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद वे लेफ्ट राकफिल के बारे में मातहत अभियंताओं से जानकारी ली। इसमें सुनील गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, एसके झा समेत तमाम अभियंता एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी