दूसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं किया काम

जिले के सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों में तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इससे चिकित्सकीय व्यवस्था प्रभावित रहा। संविदा कर्मियों ने सीएमओ को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा. अरुण चौबे ने कहा कि हमारी मांगें जब तक नहीं पूरी होंगी तब तक आंदोलन किया जाएगा। 9 से 11 जनवरी को सरकार को चेतावनी स्वरूप ज्ञापन देने एवं 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:42 PM (IST)
दूसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं किया  काम
दूसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं किया काम

जासं, सोनभद्र : जिले के सीएचसी, पीएचसी व अन्य सरकारी अस्पतालों में तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। इससे कई अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था प्रभावित रही। अन्य कर्मियों को लगाकर काम कराया गया। इस दौरान कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए चार सूत्रीय मांगपत्र अधिकारी को सौंपा।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा. अरुण चौबे ने कहा कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन करेंगे। कहा कि नौ से 11 जनवरी को ज्ञापन देने एवं 18 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध जताने के बावजूद मांगों को सरकार नजरअंदाज करती रही। इसके बाद 19 को दो घंटे एवं 20 को अंतिम चेतावनी स्वरूप दिनभर कार्य बहिष्कार करने पर भी सरकार की तंद्रा भंग नहीं हुई तो उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ा। कहा कि हमारी मांगों में सामान्य कार्य समान वेतन एवं विशिष्ट सेवा नीति, आउट सोर्सिंग ठेका प्रथा पर रोकथाम, संविदा कर्मियों को स्थाई समायोजन एवं नवीन पद सृजन, संविदा कर्मचारी के मृतक आश्रित को अनुकंपा आधार, लायल्टी बोनस आदि शामिल है। इस मौके पर डा. अनीमा, अनिल कुमार, दिनेश कुमार केशरी, डा. देवव्रत, डा. अजय गौत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी