आकाशीय बिजली से किशोरी की मौत

मांची गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की कटाई कर रही उसी गांव की रंजना (16) पुत्री प्रेमलाल की मौत हो गई। वह परिजनों के साथ खेत में गेहूं काट रही थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार की देर शाम तेज गरज चमक के साथ हवा चलने लगी। मौसम खराब होने पर परिजन घर लौट रहे थे। रंजना ने कहा कि थोड़ा गेहूं की फसल काटने को रह गई है।म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 04:51 PM (IST)
आकाशीय बिजली से किशोरी की मौत
आकाशीय बिजली से किशोरी की मौत

जासं, खलियारी (सोनभद्र) : मांची गांव में रविवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की कटाई कर रही उसी गांव की रंजना (16) पुत्री प्रेमलाल की मौत हो गई। वह परिजनों के साथ खेत में गेहूं काट रही थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार की देर शाम तेज गरज व चमक के साथ हवा चलने लगी। मौसम खराब होने पर परिजन घर लौट रहे थे। रंजना ने कहा कि थोड़ा गेहूं की फसल काटने को रह गई है। वह काट कर आती है। इसी के कुछ देर बाद ही उसके पास आकाशीय बिजली गिरी और मौत हो गई। इधर रंजना रात नौ बजे तक घर नहीं आई तो परिवार वालों को चिता हुई। परिवार के सदस्य पता करते हुए खेत पर पहुंचे तो उसका झुलसा हुआ शव मिला। मांची के प्रभारी निरीक्षक अरविद यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी