टीम एनसीएल सभी लक्ष्य साधने में सक्षम

सोनभद्र टीम एनसीएल सभी लक्ष्य साधने में सक्षम।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:46 PM (IST)
टीम एनसीएल सभी लक्ष्य साधने में सक्षम
टीम एनसीएल सभी लक्ष्य साधने में सक्षम

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल मुख्यालय में रविवार को आयोजित उत्पादन व उत्पादकता समीक्षात्मक बैठक में कंपनी के निदेशक (वित्त) नागनाथ ठाकुर का अभिनंदन किया गया। सीएमडी पीके सिन्हा ने निदेशक (वित्त) को कर्मठ एवं भरोसेमंद सहयोगी बताया। कहा कि निदेशक कार्मिक की भूमिका में भी उन्होंने कई बड़े कार्य किए। निदेशक (तकनीकी/संचालन) गुणाधर पांडेय ने वीडियो कोंफ्रेंसिग के माध्यम से कहा कि ठाकुर ने मशीनों के कल-पूर्जों व नई मशीनों के क्रय में अहम योगदान दिया है। निदेशक (कार्मिक) बिमलेंदु कुमार ने कम्पनी के लिए दिए योगदान को अमूल्य बताया। निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) अनिन्दय सिन्हा, महाप्रबंधक (समन्वय) एसएस सिन्हा ने कहा एनसीएल इनके अनुभवों का लाभ लेता रहेगा। सेवानिवृत्त हो रहे निदेशक (वित्त) नाग नाथ ठाकुर ने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी कम्पनी के लिए ²ढ़ता से खड़ा रहना सच्चे कर्मी की पहचान है। टीम एनसीएल उत्पादन उत्पादकता के साथ सभी लक्ष्य साधने में सक्षम है।

chat bot
आपका साथी