दो पालियों में आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, 10762 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता सोनभद्र जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को होगी। इसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 10762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रथम पाली में 12 और द्वितीय पाली में सात केंद्र बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:42 PM (IST)
दो पालियों में आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, 10762 परीक्षार्थी होंगे शामिल
दो पालियों में आज होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, 10762 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता सोनभद्र: जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को होगी। इसको लेकर प्रशासन स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 10762 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए प्रथम पाली में 12 और द्वितीय पाली में सात केंद्र बनाए गए हैं। 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा तीन जोनल मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6724 और द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4038 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। प्रथम पाली में राजकीय महिला महाविद्यालय छपका, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजा शारदा महेश इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज, विध्य कन्या महाविद्यालय उरमौरा, डीएवी पब्लिक स्कूल चुर्क, संत जेवियर्स हाईस्कूल राब‌र्ट्सगंज, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क, संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल राब‌र्ट्सगंज, जय मां भगवती महाविद्यालय पुसौली और प्रकाश जीनियस इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह से द्वितीय पाली में राजकीय महिला महाविद्यालय छपका, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राब‌र्ट्सगंज, राजकीय इंजीनियरिग कालेज चुर्क, राजा शारदा महेश इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज, आदर्श इंटर कालेज राब‌र्ट्सगंज, विध्य कन्या महाविद्यालय उरमौरा और डीएवी पब्लिक स्कूल चुर्क शामिल है। प्रथम पाली में 12 स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट और द्वितीय पाली में सात स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जिसमें से एक शिक्षा विभाग से और एक जिला प्रशासन से हैं। इसके अलावा तीन जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। इसमें एसडीएम सदर, एसडीएम घोरावल और एसडीएम ओबरा को शामिल किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से साढ़े 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर बाद ढाई बजे से पांच बजे तक होगी।

chat bot
आपका साथी