सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) परियोजना कालोनी के आवासों एवं कालोनी परिसर में झुग्गी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:56 PM (IST)
सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
सफाई कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : परियोजना कालोनी के आवासों एवं कालोनी परिसर में झुग्गी झोपड़ी बना कर रहने वाले सफाईकर्मियों ने बेदखली के आदेश से नाराज होकर कार्य बहिष्कार कर दिया है। सफाई कर्मियों के आंदोलन से कालोनी और नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया। मानसून के पुन: सक्रिय होने को देखते हुए उत्पादन निगम के सफाई कर्मियों के साथ नगर पंचायत के भी सफाई कर्मियों के समर्थन में आने से आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है।

शनिवार को सफाई कर्मियों ने आर्य समाज चौराहे पर प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। फिलहाल नगर के 200 से ज्यादा सफाई कर्मी कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अजय ने बताया कि आंदोलन में परियोजना में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों सहित नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मी शामिल है। परियोजना अस्पताल, परियोजना अतिथि गृह, समस्त परियोजना कार्यालय एवं अधिकारियों के आवासों सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य ठप कर दिया गया है। बताया कि हमलोग परियोजना कालोनी सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र की गंदगी साफ करते हैं। झुग्गी झोपड़ी बनाकर किसी तरह जीवन यापन करते हैं। इसके बावजूद हम लोगों को उजाड़ा जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। हम लोग विकास कार्य के खिलाफ नहीं है लेकिन गरीब सफाई कर्मियों को भी परियोजना की खाली पड़ी जमीन पर विस्थापित किया जाए। जब तक सफाई कर्मियों को रहने की व्यवस्था नही की जाएगी तब तक साफ सफाई का कार्य बंद रखा जाएगा। वहीं इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर देने से नगर की साफ सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है। कहा कि परियोजना प्रशासन को सफाई कर्मियों से वार्ता कर न्यायोचित समाधान निकालना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में मनोज, सुनील, अजय, राजन, शनि, विजय, राकेश, पप्पू, संजय, राजू, मुकेश, कमलेश, अमरजीत, दुलारी देवी, चंदा देवी, मीरा देवी, सुनीता सहित दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी