कोरोना जांच के लिए भेजे गए 273 स्वैब

जागरण संवाददाता सोनभद्र जनपद में जिसे तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही उसी रफ्तार से लोगों की जांच भी कराई जा रही है। अलग-अलग स्थानों से बुधवार को जुटाएं गए 273 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। जिले से आरंभ से अब तक 6692 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें 5707 की रिपोर्ट आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग को 9

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:46 PM (IST)
कोरोना जांच के लिए भेजे गए 273 स्वैब
कोरोना जांच के लिए भेजे गए 273 स्वैब

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में जिसे तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही, उसी रफ्तार से लोगों की जांच भी कराई जा रही है। अलग-अलग स्थानों से बुधवार को जुटाएं गए 273 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। जिले से आरंभ से अब तक 6692 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें 5707 की रिपोर्ट आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग को 985 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 73 है। जिसमें 41 रोगी ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस 32 हैं। बुधवार को जिला अस्पताल लोढ़ी में लिए गए 78, घोरावल तहसील से 40, सोनभद्र डिपो राब‌र्ट्सगंज से 68, जिला कारागार से 73 व मधुपुर से लिए गए 14 स्वैब को जांच के लिए भेजा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि सोनभद्र डिपो में चालकों व परिचालकों का स्वैब जांच के लिए लिया गया है। स्वैब लेने के दौरान जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रेमनाथ, डा. ऋषि मणि त्रिपाठी, मलेरिया निरीक्षक आनंद मिश्रा व रोडवेज के एआरएम एके सिंह मौजूद रहे। इधर जिला अस्पताल में लगी ट्रू नाट मशीन से भी लोगों की जांच का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। ट्रू नाट मशीन से जांच के लिए 26 लोगों के स्वैब का नमूना लिया गया है। कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता फैली है और वे जांच के लिए खुद ही जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। होम डिलेवरी में बरती जा रही लापरवाही

सोनभद्र : जिला अस्पताल में तैनात व राब‌र्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान के पास निवास करने वाले स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव आने के बाद नगर के बढ़ौली चौराहा से चंडी तिराहे तक मुख्य मार्केट के मार्ग को सील किया गया है। इस परिधि में रहने वालों को जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी करनी है। सील होने के कारण तमाम लोगों के घरों में दूध नहीं पहुंचा। जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए नंबरों पर काल करने के बावजूद दूध व अन्य सामानों की होम डिलेवरी नहीं हुई। सील करने के दूसरे दिन मेन मार्केट की मुख्य सड़क सूनी रही। पुलिस की सख्ती के कारण लोग घरों में ही रहे। कोरोना संक्रमित मिलने पर सुरक्षा के उपाय नदारद,गांव सील नहीं

सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के बरवन गांव निवासी व खान निरीक्षक के चालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद सुरक्षात्मक कोई कदम नहीं उठाया गया। इसका खुलासा बुधवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया है। ग्रामीणों में मास्क का वितरण करने पहुंचे विधायक वहां के हालात को देख दंग रह गए। गांव के उस एरिया जिसमें संक्रमित का घर है, उसे भी सील नहीं किया है। यहां के तमाम लोगों के स्वैब की जांच के लिए नमूना भी नहीं लिया गया है। विधायक ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी से किए जाने की बात कहीं।

chat bot
आपका साथी