छात्रों ने प्रस्तुत की मनमोहक एकांकी

रेणुपावर प्रेक्षागृह में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल का 41वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष केपी यादव ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 07:06 PM (IST)
छात्रों ने प्रस्तुत की मनमोहक एकांकी
छात्रों ने प्रस्तुत की मनमोहक एकांकी

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : रेणुपावर प्रेक्षागृह में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल का 41वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष केपी यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक व रेणुसागर के एचआर-हेड शैलेश विक्रम सिंह ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों में व्यक्तित्व विकास के साथ आत्मबल भी बढ़ता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य विद्या चटर्जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुत श्रीकृष्ण रास-लीला पर आधारित शास्त्रीय नृत्य ने सभी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत चित्तौड़ के राजा रावल रतन सेन एवं अलाउद्दीन खिलजी के बीच हुए युद्ध तथा रानी पद्मावती के जौहर पर आधारित नृत्य-नाटिका ने भरपूर मनोरंजन किया। राजस्थानी घूमर नृत्य एवं कालबेलिया नृत्य को काफी सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में लगभग 250 छात्र-छात्राओं की सामूहिक भागीदारी रही। विद्यालय प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। पिकी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसमें दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदू यादव, विभा सिंह, सुदीप्तो नायक, आरके सैनी, डा. राजीव कुमार अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य आरएस चौहान, आरसी पांडेय, एके पांडेय समेत अभिभावक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी