सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने मोहा मन

स्थानीय शमशेर बहादुर सिंह इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 09:22 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने मोहा मन
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, शाहगंज (सोनभद्र) : स्थानीय शमशेर बहादुर सिंह इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि घोरावल विधायक अनिल मौर्या ने किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने फनी डांस, होप डांस, पेट्रियोटिक डांस, थारे वास्ते, झांसी की रानी, शिव तांडव आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पेट्रियोटिक डांस को प्रथम, गणेश वंदना डांस को द्वितीय व थारे वास्ते को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के संस्थापक व डीआइजी प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह ने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि भविष्य में कुछ बेहतर करने के लिए बेहतर शिक्षा का होना अति आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि डा. अरुण, डा. चितामणि सिंह व डा. रघुराज सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके प्रबंधक डा. विनय प्रताप सिंह, अर्चना सिंह आईजी एसके सिंह, प्रधानाचार्य सरोज मौर्या, विजय सिंह, वीके सिंह, डा.वीके पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी