सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 15 छात्र रहे अनुपस्थित

सेंट्रल बोर्ड आंफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (सीबीएसई) 10वीं की पहले दिन गणित की परीक्षा में गुरूवार को 15 छात्र अनुपस्थित रहे। परिक्षार्थी प्रश्न प्रत्र से काफी संतुष्ट नजर आये।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 06:52 PM (IST)
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 15 छात्र रहे अनुपस्थित
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 15 छात्र रहे अनुपस्थित

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (सीबीएसई) दसवीं की पहले दिन गणित की परीक्षा में गुरुवार को 15 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थी प्रश्न पत्र से संतुष्ट नजर आए। परीक्षा के जिला को-आर्डिनेटर एके सिंह ने बताया कि जनपद में बोर्ड के तहत 2878 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिनमें कुल 15 छात्र विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक एवं फ्लाइंग स्कार्ट टीम चक्रमण करती रही। सीबीएसई गाइड लाइन के मुताबिक परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी अपने स्कूल ड्रेस में परीक्षा समय से आधा घंटा पहले ही पहुंच गए। परीक्षा देकर केंद्र से निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि एनसीईआरटी की किताब से ज्यादा प्रश्न आने से काफी सहूलियत रही। सेक्शन ए के प्रश्न काफी सरल रहे जबकि बी और डी सेक्शन के प्रश्न कठिन रहे। परीक्षा में कुल 80 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। 20 अंक स्कूल के पास इंटरनल असेसमेंट के लिए रखे गए हैं। छात्रों को पास होने के लिए दोनों में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था चाक-चौबंद रही। परीक्षा केंद्र के बाहर ज्यादातर अभिभावक मौजूद रहे।

नकल करते पकड़ा गया छात्र

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : ओबरा पीजी कालेज में गुरुवार को प्रथम पाली में हो रही बीएससी प्रथम वर्ष वनस्पति विज्ञान की परीक्षा में एक छात्र नकल करते पकड़ा गया। जिसे तत्काल रिस्टीकेट कर दिया गया। पीजी कालेज ओबरा को तीन महाविद्यालय श्याम महाविद्यालय सिधुरिया, वनवासी महाविद्यालय डाला एवं केशवराम महाविद्यालय कोटा का परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सम्पन्न कराते हुए अब तक तीन नकलची पकड़े जा चुके हैं। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी