अवैध खनन पर रोक के लिए बनी रणनीति
जिले में एक अक्टूबर से से शुरू होने वाले खनन कार्य पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग व खनन विभाग से संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। इस कार्य के लिए पहले से ही रणनीति बनाकर कार्य को सफलता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाए।
जासं., सोनभद्र : जिले में एक अक्टूबर से शुरू होने वाले खनन कार्य पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग व खनन विभाग से संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। इस कार्य के लिए पहले से ही रणनीति बनाकर कार्य को सफलता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाए। खनन कार्य से संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में की गई कार्रवाई से अवगत कराएं।
यह बातें जिलाधिकारी अमित कुमार ¨सह व पुलिस अधीक्षक किरीट राठोड ने संयुक्त रूप से शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन, अवैध परिवहन व एमएम 11 का उल्लंघन न होने दिया जाए। पुलिस विभाग व राजस्व विभाग की टीम एक साथ मिलकर ही कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में खनन का कार्य निर्धारित मानकों व शासन की मंशा के अनुरूप ही होना चाहिए। यदि बिना परमिट के खनन सामग्री से लदा कोई भी वाहन व ओवर लोड वाहन पकड़ा जाता है, तो उस वाहन मालिक या चालक और सम्बन्धित क्रसर या पट्टाधारक पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश सम्बन्धितों को दिए। इसी प्रकार वन विभाग के अधिकारीगण उनके क्षेत्र में संबंधित अवैध खनन की प्रक्रिया पर कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और ससमय रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को अवगत करायें।