खेल से शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का होता है विकास

जागरण संवाददाता आसनडीह/घोरावल सोनभद्र बभनी ब्लाक के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज प्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:54 PM (IST)
खेल से शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का होता है विकास
खेल से शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का होता है विकास

जागरण संवाददाता, आसनडीह/घोरावल, सोनभद्र : बभनी ब्लाक के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज प्रांगण बभनी में शुक्रवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दौड़, खो-खो, कबड्डी, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस दौरान मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य एवं उप निदेशक विजय शंकर मिश्र और विशिष्ट अतिथि राजकीय विपणन केंद्र प्रभारी अजीत राज खरवार, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह, सोनभद्र आयकर अधिकारी पूनम प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि खेल से बच्चों की मानसिक व शारीरिक क्षमता का विकास होता है। बच्चों की छिपी प्रतिभा को मार्ग दर्शन मिलता है। इस मौके पर डायट मेंटर मनोज कुमार सिह, गोविद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डा वेद व्यास विश्वकर्मा, खंड शिक्षाधिकारी म्योरपुर एसपी सहाय, खंड शिक्षाधिकारी बभनी संजय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंदकुमार, शिक्षक केके सिह, मो आरिफ, संदीप सिह, एआरपी जगरनाथ, संतोष यादव, ममता देवी, अनुजा सिह, रीता यादव, प्रमोद आदि मौजूद रहे। निर्णायक मण्डल में प्रवीण कुमार, राजीव यादव, राजेश कुमार, वैदेही पांडेय शामिल रहे। संचालन कमलेश कुमार ने किया। वहीं घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय केवली में ब्लाक स्तरीय बाल/दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा घोरावल के विधायक डा. अनिल कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कुल 11 न्याय पंचायतों के 251 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रथम दिन 50 मीटर, 100मीटर बालक -बालिका दौड, गोला फेंक, उच्च प्राथमिक कबड्डी, उच्च प्राथमिक खो-खो की सेमीफाइनल तक की प्रतियोगिता हुई। विशिष्ट अतिथि राब‌र्ट्सगंज सदर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख अजीत रावत रहे। संचालन एआरपी दीनबंधु त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार सिंह, संजय मिश्रा, विनोद कुमार, संतोष कुमार, रविभूषण सिंह, अशोक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी