संक्रमण को देखते हुए मतदान कर्मचारियों का रखें विशेष ख्याल

पंचायत सामान्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कार्य व आचरण से भी निष्पक्ष दिखें। चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण व स्वतंत्र तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी कारगर कदम आयोग के निर्देशानुसार समय से उठाएं। टीम भावना के साथ कार्य किए जाएं। यह बातें मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा व आइजी जे. रवींद्र गौंड़ ने जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों की सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में कही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:25 PM (IST)
संक्रमण को देखते हुए मतदान कर्मचारियों का रखें विशेष ख्याल
संक्रमण को देखते हुए मतदान कर्मचारियों का रखें विशेष ख्याल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पंचायत सामान्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण निष्पक्ष रहने के साथ ही अपने कार्य व आचरण से भी निष्पक्ष दिखें। चुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी कारगर कदम आयोग के निर्देशानुसार समय से उठाएं। टीम भावना के साथ कार्य किए जाएं। यह बातें मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा व आइजी जे. रवींद्र गौंड़ ने जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियों की सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में कही।

मंडलायुक्त ने चुनावी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन व मतगणना के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपलब्धता, निर्वाचन अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था व उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्थिति, चुनाव के हल्के भारी वाहनों की उपलब्धता, निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाले सामानों, सामग्रियों, मतपेटिकाओं, कैनवास थैलों, पोलिग पार्टी किट, जीवन रक्षक स्वास्थ्य किट की उपलब्धता, मतपेटियों की उपलब्धता, संवेदनशील, अति संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की तैयारियों, जिले के सभी दसों विकास खंडों पर किए गए नामांकनों व जांच के बाद आवंटित चुनाव निशानों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। कहा कि मतदान के लिए कोविड-19 संक्रमण से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए मतदान कार्मिकों का विशेष ध्यान रखा जाए। रिजर्व कार्मिकों की संख्या बढ़ायी जाए। उसकी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को दी जाए। उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों का पुन: भ्रमण कराते हुए निरीक्षण रिपोर्ट में पायी जाने वाली कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। रूट-चार्ट व वाहनों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव में वाहनों की कोई कमी नहीं होगी। अगर जरूरत पड़ी तो, मीरजापुर से सोनभद्र की मांग के अनुरूप वाहनों की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रलोभन देने वालों पर करें कार्रवाई

मंडलायुक्त ने कहा कि चुनाव में प्रलोभन देने वालों पर कड़ी निगाह रखी जाए। छापेमारी करके शराब, मुर्गा, साड़ी या अन्य सामान जो प्रलोभन देकर बांटे उसको जब्त किया जाए। लालच देने वाले उम्मीदवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव सामग्री के पैकेटों को खुलवाकर रेंडम जांच की जाए, ताकि चुनाव सामग्री में किसी किस्म की सामग्री छूटने न पाए। कोविड नियमों का कड़ाई से हो पालन

मंडलायुक्त ने कहा कि सभी पोलिग पार्टियों को कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिग आदि पर्याप्त मात्रा में पोलिग पार्टी के रवानगी के समय मतदान सामग्री के साथ अलग से उपलब्ध करा दिया जाए। इसका इस्तेमाल मतदान कार्मिक पहले से ही करते रहें। उन्होंने कहा कि वर्ष-2015, 2017 व 2019 के चुनावों के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर ध्यान दिया जाए। पाबंदी की बाकी कार्यवाही भी तीन दिनों के अन्दर पूरी कर ली जाय। 842 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

चुनावी समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के 31 सभी वार्डों के चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 842 मतदान केंद्रों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी, जिसमें 12 लाख 69 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इसी प्रकार से 629 ग्राम पंचायतों, 781 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 7 हजार 767 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ये रहे उपस्थित

अपर आयुक्त रमेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डा. कृपा शंकर पांडेय, घोरावल जैनेंद्र सिंह, ओबरा प्रकाश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, डीपीआरओ विशाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी