महंगाई के विरोध में सपा व कांग्रेस ने खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता सोनभद्र लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर अब आमजन के सब्र का बांध टूटने लग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:28 PM (IST)
महंगाई के विरोध में सपा व कांग्रेस ने खोला मोर्चा
महंगाई के विरोध में सपा व कांग्रेस ने खोला मोर्चा

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर अब आमजन के सब्र का बांध टूटने लगा है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी व कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर काबू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। राब‌र्ट्सगंज स्थित बढ़ौली चौक पर जहां सपा कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार पर आमजन को परेशान करने का आरोप लगाया।

जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा साकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है। रसोई गैस सिलेंडर हजार के पार हो गया है। पेट्रोल व डीजल 100 रुपये हो गए तो वहीं सरसों का तेल 200 रुपये हो गये हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसपर काबू नहीं पाया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर मनीष त्रिपाठी, जुनैद अंसारी, विजय पासी, कल्याणी भारती, आरती सोनकर, कुसुम पटेल, हीरा सोनकर, हैदर अहमद, वैभव राठौर, गंगा सोनकर, हिफाजत अली आदि रहे।

राब‌र्ट्सगंज स्थित सिविल लाइन रोड पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार का विरोध किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामो में आमजन परेशान है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि नोटबंदी के बाद कोरोना से उपजी आर्थिक मंदी ने लाखों लोगों का रोजगार छिन लिया। बावजूद इसके केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। उन्हें आमजनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। कहा कि 2014 में मोदी सरकार जनता को अपार मंहगाई दिखा कर सत्ता में आई थी। लेकिन सत्ता पाने के बाद खुद सबसे अधिक महंगाई बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर राजीव त्रिपाठी, राजू देव, शशांक मिश्रा, निगम मिश्रा, प्रमोद पांडेय दीपू, प्रदीप चौबे, गुंजन श्रीवास्तव, शैलेंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मद अकरम, प्रांजल श्रीवास्तव, सिप्पू श्रीवास्तव, चंद्रांशु द्विवेदी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी